उद्धाटन मैच में पचंडा ने पोटंगा को पेनाल्टी शूटआउट में हराया
बड़कागांव: पोटंगा पंचायत के न्यू बरटोला मैदान में तीन दिवसीय न्यू बरटोला फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का उद्घाटन मैच पोटंगा बनाम पचंडा (आंगों) के बीच शुक्रवार को खेला गया। खेल के दौरान दोनों टीम बराबरी पर रही। पेनाल्टी शूटआउट में पचंडा (आंगों) की टीम ने पोटंगा की टीम को 5-1 से पराजित किया। टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन पोटंगा पंचायत के उप मुखिया रविंद्र सोरेन के द्वारा फीता काटकर किया गया।
मौके पर उप मुखिया रविंद्र सोरेन ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। टूर्नामेंट के विजयी टीम को एक बड़ा खस्सी और कप, उपविजेता टीम को छोटा खस्सी एवं कप, तीसरी एवं चौथी टीम को 10-10 किलो मुर्गा पुरस्कार में दिया जाएगा।
मौके पर मुख्य रूप से लेचा मांझी, त्रिलोक सोरेन, दिनेश सोरेन, रमेश हेंब्रोम, योंगा किस्कू, तल्लू सोरेन, सहदेव मुर्मू, सुखराम बेसरा, चमेश लाल सोरेन, संजय सोरेन, तिलेश्वर टुडू, मुरली सोरेन, रमेश हांसदा, मुन्ना सोरेन, वंशीलाल हेंम्ब्रोम, प्रदीप सोरेन सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष बाजो मांझी, सचिव अनिल मांझी, सह सचिव सिकंदर सोरेन, कोषाध्यक्ष राजेश हंसदा, सदस्य नरेश हंसदा, प्रदीप हेम्ब्रोम, रमेश सोरेन, राजू मुर्मू, दिलीप हेम्ब्रोम, प्रदीप सोरेन, मुन्ना सोरेन, सुरेश टूडू, शेखर टूडू, अविनाश सोरेन, राहुल सोरेन, सुनील हेम्ब्रोम, सुरेश हेम्ब्रोम, महेंद्र सोरेन, बब्लू सोरेन, बब्लू किस्कू, समीर सोरेन, अरुण सोरेन, अमित किस्कू, सुमित किस्कू, रवि सोरेन, महालाल, विक्रम, अनिल सोरेन, साहिल, राजू सोरेन, संजय सोरेन, वर्मा हेम्ब्रोम, ऋतिक, छोटू, राम हेंब्रोम, बिरालाल, हरिलाल सोरेन, रोहित किस्कू, पवन सोरेन, आमिर सोरेन, महेंद्र, विष्णु, मनोज हेम्ब्रोम, चंदन पवरिया सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।