Three militants of TSPC organization arrested in Palamu, weapons recovered

पलामू:  पुलिस ने पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी जंगल में अभियान चलाकर टीएसपीसी संगठन के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक AK-47, एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 83 गोली, मोबाईल सहित दैनिक जरूरत की की चीजें बरामद की है। पकड़े गए उग्रवादियों में संतु उर्फ शैलेंद्र, प्रेम गंझू, और हेमंत शामिल हैं।

पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने इस संबंध में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस किया। बताया गया कि सोमवार की रात को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि टीएसपीसी संगठन के आक्रमण गंझू के दस्ते के तीन उग्रवादी पांकी थाना अंतर्गत कारीमाटी जंगल के आसपास है। इसका सत्यापन करते हुए पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि तीनों उग्रवादियों पर विभिन्न थाना में अलग-अलग मामलों में कांड दर्ज है। संतु उर्फ शैलेंद्र पर दो पुलिस कर्मियों सहित अन्य एक ही परिवार को दो सदस्यों की हत्या का भी आरोप है।

By Admin

error: Content is protected !!