सभी घरों में तिरंगा लहराकर मनायें आजादी की 75वीं वर्षगांठ : महाप्रबंधक

बड़कागांव : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय से प्रक्षेत्र के अधिकारियों द्वारा शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाला गया। जो महाप्रबंधक कार्यालय से शुरू होकर बीएसएनएल एक्सचेंज, परियोजना कार्यालय सयाल, से होते हुए पुराना पोस्ट ऑफिस, आठ नंबर माइन्स से उरीमारी चेक पोस्ट, भारत भारती विद्यालय, सी टाइप कॉलोनी से होते हुए उरीमारी वेश वर्कशॉप पहुंचा। तत्पश्चात इसी मार्ग से होते हुए महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच तिरंगा यात्रा समाप्त हो गया। इस दौरान भारत माता की जय के नारों से पूरा कोयलांचल क्षेत्र गुंजायमान रहा।

मौके पर सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि देश स्वतंत्रता दिवस के आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनायेगा। स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत हम सभी भारतवासी अपने-अपने घरों में तिरंगा जरूर लगायें।

तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह, एसके चौबे, कुमार रिक बसाक, अमरेंद्र कुमार, उरीमारी परियोजना पदाधिकारी पीके सिंहा, भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी एमके पाठक, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास, सुबोध कुमार, मिथिलेश प्रसाद, विनोद कुमार, अजय कुमार मेहता, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, नागेंद्र कुमार सिंह, ऋषभ कुमार, राजीव कुमार, प्रवीण कुमार सहारे, शुभम कुमार सिंह, आजाद कुमार, मधुकर श्याम झा, दिवाकर शुक्ला, एके मल्लिक, देवेंद्र कुमार, बृज किशोर पासवान, संजय मिश्रा संजय वर्मा, केदार राम, जेपी सिंह, शशि दुसाद, गुरजीत सिंह, अपराजिता कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!