अमेरिकन रायफल, इंसास रायफल, मैगजीन और 702 जिंदा गोली बरामद
चतरा : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीपीसी संगठन के उग्रवादी को हथियार के साथ पकड़ा है। एसपी राकेश रंजन ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर सिमरिया थाना क्षेत्र के जंगल में छापेमारी की गई। जहां से पुलिस से टीपीसी के जोनल कमांडर भैरव गंझू उर्फ भास्कर उर्फ विरप्पन को गिरफ्तार किया है। भैरव गंझू के पास से अमेरिकन रायफल, इंसास रायफल, चार मैगजीन सहित 702 जिंदा गोली जब्त किया गया है। भैरव गंझू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।