लोक सभा चुनाव -2024

धनबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को न्यू टाउन हॉल में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं त्रुटि रहित तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस दौरे वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी. जनार्दनन भी मौजूद रहे।

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से बूथ का भ्रमण कर बूथ की वल्नेरेबल मैपिंग (वीएम), एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) की रिपोर्ट, भवन की स्थिति, थाना एवं प्रखंड मुख्यालय से बूथ की दूरी, आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों की दूरी, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम की जानकारी मंगलवार तक उपलब्ध कराएं।

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस ऑफिसर इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया की मैनुअल को ध्यान से पढ़कर उसी के अनुसार अपनी ड्यूटी करें।उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए पारा मिलिट्री फोर्स मौजूद रहेगी। इसलिए सभी निर्भीक होकर अपना दायित्व निभाए। चुनाव से पूर्व और चुनाव के दिन सभी का दायित्व अति महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व पुलिस फोर्स को सेक्टर ऑफिसर दिशा निर्देश देंगे। वहीं मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम लेकर सीधे स्ट्रांग रूम पहुंचेंगे। इस दौरान सतर्कता बरतनी है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या कोताही गंभीर परिणाम ला सकती है। कार्यक्रम में पुलिस व जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे l

By Admin

error: Content is protected !!