रामगढ़: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त कार्यालय से रवाना किए गए मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वाहन से लोगों को ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी जा रही है। साथ ही मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में सोमवार को मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन भुरकुंडा पंचायत पहुंचा। जहां भुरकुंडा पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय नीचे धौड़ा और उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुरकुंडा के वोटरों को अनिल कुमार महतो (जेई, पतरातू) के द्वारा ईवीएम से वोटिंग की जानकारी दी गई।
इस दौरान मुखिया अजय पासवान ने कहा कि मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वाहन के माध्यम से नये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी जा रही है। साथ ही सभी वोटरों को मतदान करने के लिए भी जागरूक किया गया।
मौके पर उप मुखिया संजीत राम, विमला कुमारी, रीना देवी, कल्पना दास, सावित्री देवी, आशा कुमारी, रानी कुमारी, प्रेरणा कुमारी, जिया कुमारी लबली कुमारी, रिया कुमारी, गुड़िया देवी बसंती कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे।