भविष्य में लोकसभा के हर गांव की टीम होगी टूर्नामेंट में शामिल : मनीष जायसवाल

रामगढ़: हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को पतरातू प्रखंड के बरकाकाना स्थित सीसीएल ग्राउंड में हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबला रंका टीम बनाम हेसला टीम के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में हेसला की टीम ने 2- 0 गोल से टूर्नामेंट का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया ।

फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल शामिल हुए। विजेता टीम को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से 25 हज़ार रुपए का चेक और  नमो ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए का चेक और नमो ट्रॉफी भेंट किया गया ।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने उपस्थित खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा की साल 2016 से हजारीबाग सदर विधानसभा से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट वर्तमान साल संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों तक विस्तार हुआ। कुल 22 प्रखंडों में से कुल 17 प्रखंडों में या तो टूर्नामेंट का समापन हो गया या समापन की स्थिति में है और आने वाले 10 दिनों के अंदर खेल के इस महाकुंभ का सफल समापन कर लिया जायेगा।  उन्होंने कहा की साल 2024 का नमो फुटबॉल टूर्नामेंट में 15 सौ टीमों के करीब 22 हज़ार खिलाड़ियों का समागम हुआ। भविष्य में हमारी कोशिश होगी कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हरेक गांव से एक-एक टीम इस टूर्नामेंट में जरूर शामिल हो। 

मौके पर राजीव जायसवाल, रंजन सिंह फौजी, पूनम साहु, भाजयुमो जिला अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव, राकेश कुमार, सोनू कुशवाहा, पंकज गुप्ता, पंकज सोनी, विनोद सोनी, राकेश कुमार, अजीत गुप्ता, अंकित सिंह, राहुल पासवान, मुकेश साहु शिव शाह, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

By Admin

error: Content is protected !!