रामगढ़: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को शहर के थाना चौक अवस्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त चंदन कुमार, उप विकास आयुक्त  रॉबिन टोप्पो, अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

वहीं मौके पर उपायुक्त ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत थाना चौक के समीप सामूहिक रूप से अधिकारियों के साथ श्रमदान कर स्वच्छता के महत्व पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। इस दौरान संत फ्रांसिस सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता रैली आदि का आयोजन किया गया।

माल्यार्पण के उपरांत उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने रामगढ़ शहर अंतर्गत गांधी घाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही मुक्ति धाम संस्था द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अधिकारियों ने हिस्सा लिया। 

By Admin

error: Content is protected !!