रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत पीरी गांव में बुधवार को एक कुएं में अज्ञात युवक का शव पाया गया। मृतक पीले रंग का हाफ टी-शर्ट और काले रंग का हाफ पैंट पहने हुए है। शव मिलने की जानकारी पर गांव के लोग कुएं के आसपास जमा हो गए। युवक की पहचान नहीं हो सकी।
वहीं शव मिलने की सूचना पर बरकाकाना ओपी के सहायक अवर निरीक्षक हरदुन होरो सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। युवक की शिनाख्त करने की कोशिश की गई लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शव 15-20 दिनों से कुएं में है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पीरी बस्ती के ईंट भट्ठे से 20 दिन पूर्व एक मजदूर श्याम उरांव लापता है। वह रांची जिले के बुढ़मू का रहनेवाला है। आशंका जताई जा रही है कि शव श्याम उरांव का हो सकता है।
आशंका के मद्देनजर श्याम उरांव के परिजनों को सूचना देते हुए शव की शिनाख्त के लिए बुलाया गया है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार एक बगान में यह कुआं एकांत में है और इसके अगल-बगल घास और झाड़ियां उगी हुई है। यहां आना-जाना न के बराबर ही होता है। इधर, घटना को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं। खबर लिखे जाने तक शव को कुएं से नहीं निकाला जा सका है।