शहादत स्थल पर जुटे लोग, शहीदों के सम्मान में हुए नतमस्तक
रांंची : चुटुपालू घाटी स्थित शहीद स्थल पर रविवार को स्वतंत्रता सेनानी टिकैत उमरांव सिंह और शेख भिखारी का शहादत दिवस मनाया गया। स्थानीय लोगों ने शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नतमस्तक हुए। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गरीब और असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

वहीं रविवार को सुबह से शाम तक शहादत स्थल पर विभिन्न दलों के नेताओं और गणमान्य लोग पहुंचते रहे। जिसमें बिहार सरकार में रहे भूतपूर्व एमएलसी अमानत अली भी शामिल रहे। बताया जाता है कि शहादत स्थल की खोजकर इसे सामाजिक पटल पर लाने में अमानत अली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अमानत अली के प्रयासों का ही नतीजा है कि जिस बरगद के पेड़ पर अंग्रेजों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी आज वहा पहुंच लोग शहीदों के बलिदान को याद करते हैं।

वहीं शहादत दिवस पर आजसू के गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर सहित कई गणमान्य लोगों ने शहादत स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

