Tributes paid to freedom fighters Tikait Umraon and Sheikh BhikhariTributes paid to freedom fighters Tikait Umraon and Sheikh Bhikhari

शहादत स्थल पर जुटे लोग, शहीदों के सम्मान में हुए नतमस्तक

रांंची : चुटुपालू घाटी स्थित शहीद स्थल पर रविवार को स्वतंत्रता सेनानी टिकैत उमरांव सिंह और शेख भिखारी का शहादत दिवस मनाया गया। स्थानीय लोगों ने शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नतमस्तक हुए। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गरीब और असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

Tributes paid to freedom fighters Tikait Umraon and Sheikh Bhikhari
अमानत अली के साथ विधायक राजेश कच्छप

वहीं रविवार को सुबह से शाम तक शहादत स्थल पर विभिन्न दलों के नेताओं और गणमान्य लोग पहुंचते रहे। जिसमें बिहार सरकार में रहे भूतपूर्व एमएलसी अमानत अली भी शामिल रहे। बताया जाता है कि शहादत स्थल की खोजकर इसे सामाजिक पटल पर लाने में अमानत अली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अमानत अली के प्रयासों का ही नतीजा है कि जिस बरगद के पेड़ पर अंग्रेजों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी आज वहा पहुंच लोग शहीदों के बलिदान को याद करते हैं।

Tributes paid to freedom fighters Tikait Umraon and Sheikh Bhikhari
श्रद्धांजलि देते गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी

वहीं शहादत दिवस पर आजसू के गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर सहित कई गणमान्य लोगों ने शहादत स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

By Admin

error: Content is protected !!