मनोहरपुर/पश्चिमी सिंहभूम: आगामी 6 मार्च को श्रम एवम रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के धनबाद स्थित उप मुख्य श्रमायुक्त केंद्रीय के कार्यलय में चिड़िया के मजदूरों की समस्याओं को लेकर ठेका प्रबंधन मेमर्ष नारायणी सांस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सेल चिड़िया प्रबंधन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता होनी है। जिसमे मुख्य रूप से मजदूर यूनियन बोकारो स्टील वर्कर, गुआ चिड़िया खान श्रमिक संघ ,यूनाइटेड मिनरल वर्कर और झारखंड मजदूर संगर्ष संघ को भी वार्ता में विशेष आमंत्रण किया गया है।
गौरतलब हो की गूआ चिड़िया खान श्रमिक संघ और बोकारो स्टील वर्कर यूनियन ने ठेका प्रबंधन और सेल प्रबंधन के विरुद श्रम मंत्रालय को पत्र के माध्यम से शिकायत किया गया था की 378 मजदूरों के बैंक खाते में मामूली पैसा डाला गया है। बकाया भुगतान का ना विवरण है ना कोई पर्ची दिया गया है और आगे कोई सक्रतमक पहल भी नही हो रही है सेल प्रबंधन भी क्रम संख्या 3 और 5 का उलंघन कर रहा है।
पत्र पर संज्ञान लेते हुए उप मुख्य श्रम आयुक्त ने 378 मजदूरों की छतनी में शर्त और नियम का हवाला देते हुए सेल और ठेका प्रबंधन को नोटिस जारी कर वार्ता के लिय बुलाया है
त्रिपक्षीय वार्ता से मजदूरों की समस्या दूर होने की संभावना से मजदूरों में खुशी
दूबील गांव निवासी ठेका मजदूर बिदु चंपिया ने बताया की डुबिल समेत आसपास दर्जनों गांव के 200 से अधिक मजदूरों को पीस रेटेड माल फोड़ने का काम नही दिया जा रहा है पिछले डेढ़ साल से हम लोग माल फोड़ने का काम मांग रहे हैं मगर सेल और ठेका प्रबंधन हमारी मांग पूरा नही कर रहे हैं हम मजदूरों को हजारी काम नही करना है । जो टेंडर में है वही काम मांग रहे हैं दूसरा नही