रामगढ़: पतरातू पुलिस ने न्यू मार्केट स्थित मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 14 मोबाइल, 3 ब्लूटूथ नेकबैंड इयरफोन और 1 ब्लूटूथ इयरबड बरामद किया है।
इस संबंध में बुधवार को पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विरेंद्र राम ने बताया कि बीते 24-25 मई की रात न्यू मार्केट पतरातू में धर्मेंद्र कुशवाहा के मोबाइल दुकान में एजबेस्टस शीट तोड़कर मोबाइल सहित अन्य सामान की चोरी हुई थी।
मामले में रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में टीम का गठन कर छानबीन की गई। इस क्रम में संतोष कुमार (19 वर्ष) पिता जगदीश उरांव, निवासी कोतो बस्ती और रौशन कुमार महतो (19 वर्ष) पिता विजय महतो, निवासी कटिया को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अभियुक्तों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए मोबाइल और इयरफोन बरामद किया गया। पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छापेमारी दल में पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, पुअनि प्रदीप कुमार रजक शामिल रहे।