रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र में बीती रात थाना दो अलग-अलग स्थानों से अवैध रूप से बालू लदे दो हाइवा जब्त किए गए हैं। एक हाइवा पीटीपीएस रोड नंबर चार के निकट पकड़ा गया। जबकि दूसरा हाइवा खैरा मांझी रोड स्थित सावित्री पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पतरातू पुलिस ने बीती रात तकरीबन 11:00 बजे सौंदा की ओर से पतरातू आते हाइवा (JH 02 BS 0113) को पकड़ा। हाइवा पर बिना वैध चालान के 1000 घनफुट बालू लदा पाया गया। पुलिस ने हाइव को जब्त कर लिया।

इसके उपरांत छापेमारी करते हुए पुलिस ने खैरा मांझी रोड स्थित सावित्रि पेट्रोल पंप के पास बालू लदा हाईवा (JH02BV5214) पकड़ा। जिसपर लदे बालू से संबंधित वैध चालान नहीं पाया गया। पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आई। मामले को लेकर वाहन मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

By Admin

error: Content is protected !!