रामगढ़: पतरातू पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार की शाम पतरातू क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अभियान के क्रम में पुलिस ने तीन देशी पिस्टल, 10 गोली, मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल का उपयोग पतरातू में हरदेव कंस्ट्रक्शन की साइट पर गोलीबारी करने और चर्चित बितका बाउरी हत्याकांड में किया गया था।
इस संबंध में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पतरातू बस्ती में विकास कुमार उर्फ विक्की, विजयनगर, पतरातू निवासी को पांच गोली लोडेड देशी पिस्टल के साथ पकड़ा। इसके उपरांत विजयनगर में उसके घर में छापेमारी की गई जहां से दो देशी पिस्टल, पांच गोली और चार खाली मैगजीन बरामद किया गया। वहीं आरोपी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके साथी कपिल कुमार, रसदा निवासी के घर छापेमारी की गई। जहां से पुलिस ने R15 बाइक बरामद किया। इस बाइक का उपयोग बितका बाउरी हत्याकांड और उससे पूर्व हरदेव कंस्ट्रक्शन की साइट पर फायरिंग की घटना में किया गया था।
एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी पांडेय गिरोह के लिए काम करते हैं। इनपर पतरातू थाना में दिनांक 28-07-23,-कांड संख्या 138/2023, धारा -399/402 भादवि एवं 25 (1-बी) ए, 25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि पुलिस की छानबीन चल रही है। दोनों के आपराधिक इतिहास को लेकर भी जांच की जा रही है।