रामगढ़: पुलिस ने नाबालिग किशोरी का यौन शोषण करने के मामले में 24 घंटे के अंदर नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के रकुवाजारा गांव में बीते छह जनवरी को एक नाबालिग किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा जबरन यौन शोषण किया गया था। पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर  गोला थाना में कांड संख्या 04/2026, दिनांक-06.01.2026, धारा-65 (1)/70 (2) भारतीय न्याय संहिता एवं 4/6 पोक्सो एक्ट दर्ज कर पीड़िता की चिकित्सीय जांच कराई गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एसआईटी  का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर कांड के नामजद अभियुक्तों विकास टुडू (21 वर्ष) पिता फुलचन्द मांझी और नारायण टुडू (29 वर्ष) पिता स्व. शनिचर मांझी, दोनों निवासी रकुवाटोला, जारा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

By Admin

error: Content is protected !!