• चार मोबाईल, दो बाइक, दो मास्टर चाबी और अलकुशी का पाउडर बरामद
• रामगढ़ जिला अंतर्गत दर्ज 7 कांडों में पाई गई संलिप्तता
रामगढ़: पुलिस ने छिनतई करनेवाले दो अपराधियों को रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार में एक किराये के मकान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोनू कुमार यादव (28 वर्ष) पिता स्व. राजकुमार यादव और सोनू कुमार यादव (30 वर्ष) पिता स्व.बल्ला यादव दोनों नयानगर, जुराबगंज, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार (बिहार) के रहनेवाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार कीपैड मोबाइल, फर्जी नंबर लगा हुआ दो बाइक, दो मास्टर की, नकद 3670 रूपये और अलकुशी का पावडर बरामद किया है।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना अंतर्गत कोठार के लहराबागी में कोढ़ा गिरोह के दो अपराधी अभिषेक कुमार साव के मकान में किराए पर रह रहे हैं। जो किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना का सत्यापन करते हुए अनुमंडल पुलिस अधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। छापेमारी में दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने इस वर्ष रामगढ़ थाना और मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी और छिनतई के सात कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके साथ ही अपराधियों ने हजारीबाग और कोडरमा जिला के अलावा बिहार में भी कई कांडों को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि दोनों आपराधी वृद्ध, महिला और कमजोर लोगों को निशाना बनाते थे। बैंकों में रेकी कर पैसा निकासी करनेवाले लोगों को चिन्हित कर छिनतई करते थे। वहीं महिलाओं से सोने के चेन उड़ा लेते थे। एसपी ने बताया कि छिनतई करने के क्रम में दोनों अपराधी अलकुशी के पाउडर डाल देते थे। जिससे लोगों शरीर खुजलाने लगते और दोनों आसानी से छिनतई कर भाग निकलते थे। बताया गया कि बीते आठ महीने में दोनों अपराधियों ने 30 से ज्यादा छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है।
छापेमारी दल में एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पुअनि राजेश मुंडा उपेंद्र कुमार, अशुतोष कुमार, अरविंद कुमार, ओमकार पाल, सुमंत कुमार राय सहित अन्य मौजूद थे।