रामगढ़: प्रकाश का पर्व दिवाली भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। लोगों ने रंग-रोगन और साफ-सफाई के उपरांत घरों और प्रतिष्ठानों में साज-सज्जा की। घरों के द्वार पर आकर्षक रंगोली बनाई गई। शाम में माता लक्ष्मी की पूजा कर सुख-समृद्धि और वैभव की कामना की।

दीपावली पर दियों के प्रकाश और रंग-बिरंगे झालर लाइट्स की रौशनी से सराबोर क्षेत्र देर रात तक जगमगता रहा। मौके पर भुरकुंडा सहित आसपास के इलाके में लोगों ने खूब पटाखे फोड़े और जमकर आतिशबाजी कर त्योहार का भरपूर आनंद लिया। शाम होते ही गली-मुहल्लों में बच्चे पटाखे फोड़ते और धमाचौकड़ी करते दिखे। देर रात तक  आतिशबाजी की गई। त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। 

इससे पूर्व गुरुवार की सुबह भुरकुंडा बाजार में पटाखों और मिठाई और फलों की दुकानों पर भीड़ उमड़ी रहीं। मिठाइयों और पटाखों की जमकर खरीदारी की गई। इस दौरान बाजार, गुरुद्वारा रोड, सराफा बाजार, रेलवे लाइन बाजार, विरसा चौक में भारी भीड़ देखने को मिली। 

वहीं बाजार में मिट्टी के दिये, घरौंदे सहित मिट्टी की सजावटी  सामान की जमकर बिक्री हुई। खरीदारी कर रहे लोगों ने कहा कि दीपावली पर मिट्टी के दिये जलाना हमारी परंपरा और संस्कृति से जुड़ा है। वहीं मिट्टी के सामान बेचते दुकानदारों ने बताया कि पिछले कई वर्षों की अपेक्षा इसबार दियों की बिक्री अच्छी हुई है। 

By Admin

error: Content is protected !!