लातेहार : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड राज्य फसल राहत योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि यह कृषकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इसका प्रचार प्रसार गांव-गांव में किया जाए। कृषक संपर्क अभियान के माध्यम से प्रत्येक कृषकों तक योजना का संदेश प्रसारित किया जाए। आगे उन्होंने कहा कि इस वर्ष वर्षा की कमी को देखते हुए ऐसे प्लांटेशन करें जिसमे की ज्यादा पानी की खपत ना हो। जैसे की अरहर, मडुआ, दलहन, तील, मक्का इत्यादि।इस कार्य हेतु कृषि पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस डीपीएम दीदियों को जागरूक करें।
उपायुक्त महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को संबंधित पोर्टल पर निबंधन के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए सीएससी सहित संबंधित पदाधिकारियों उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए प्रचार प्रसार संबंधी गतिविधियों को कराएं।
योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों की अधिकतम आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रयास करें।

 

By Admin

error: Content is protected !!