सोमवार की शाम जीआरपी ने पंचनामा कर शव उठाया

रामगढ़: बरकाकाना में मानवता को शर्मसार करता एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। बरकाकाना 10 नंबर रेलवे साईडिंग के निकट एक अज्ञात व्यक्ति का शव बीते तीन दिनों तक खुले में लावारिस हालत में पड़ा रहा। लेकिन जानकारी के बावजूद राजकीय रेल थाना और बरकाकाना पुलिस एक दूसरे की सीमा क्षेत्र होने की बात कह पल्ला झाड़ती रही। शनिवार को देखे गये शव का सोमवार की शाम राजकीय रेल थाना बरकाकाना के द्वारा उठाव किया। इधर, बताया जाता है कि खुले में पड़े रहने से शव स्थिति काफी बदतर हो गई है। शव विभत्स होकर पहचाने योग्य तक नहीं रहा है।

मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को 10 नंबर रेलवे साईडिंग के निकट एक अज्ञात शव पड़े होने की जानकारी जीआरपी बरकाकाना को मिली। लेकिन सीमा क्षेत्र नहीं होने की बात कहते हुए जीआरपी ने शव उठाने से पल्ला झाड़ लिया। वहीं मामले की जानकारी पर बरकाकाना पुलिस का गश्तीदल घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन जीआरपी क्षेत्र होने की बात कह शव का उठाव नहीं किया। सामंजस्य और तालमेल की कमी के कारण शव पड़ा रहा। सोमवार की दोपहर बाद तक शव यथावत पड़ा रहा। जिसके बाद जीआरपी की टीम सोमवार की शाम घटनास्थल पहुंची और पंचनामा कर शव का उठाव किया गया। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। 

बताया जाता है कि मृतक ने मैरून रंग का सफेद धारीदार टीशर्ट और पीले रंग का जांघिया पहना है। शव के पास लाल रंग गमछा, पैंट और सफेद रंग का चप्पल पाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार साईडिंग के निकट सुनसान जगह पर शव मिला है। कम ही लोगों का इधर आना-जाना होता है। शव की हालत से प्रतीत होता है कि तीन दिनों से भी अधिक समय से यहां पड़ा हुआ था।

मामले पर बरकाकाना राजकीय रेल थाना प्रभारी मनोहर बारला ने बताया कि शव का उठाव कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। 

By Admin

error: Content is protected !!