माता-बहनों को सशक्त बनाने की दिशा में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना : अंबा |
रामगढ़: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पतरातू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर का बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने रविवार को जायजा लिया। इस क्रम में विधायक पतरातू प्रखंड क्षेत्र के सेंट्रल सौंदा, सयाल उत्तरी, सयाल दक्षिणी, सांकुल में लगे शिविर में पहुंचीं। जहां उन्होंने आवेदकों से मुलाकात कर आवेदनों की स्थिति और कर्मियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली।
इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से लिया जा सकता है। वहीं जिन महिलाओं का राशन कार्ड में नाम नहीं है वे भी पिता या पति के राशन कार्ड में नाम होने पर योग्य मानी जाएंगी।
इस दौरान विधायक ने पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी लाभुक इस योजना से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजना के नाम पर किसी भी आवेदक से पैसे लिए जाने की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।