‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत अमृतवाटिका में राष्ट्रीय ध्वज फहराहा गया

लातेहार: आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के तहत शनिवार को लातेहार जिला के इचाक पंचायत के खैराहीदोहर में शहीदों की याद में बनाये गये शिलापट्ट का अनावरण किया गया. 

अवसर पर उपायुक्त हिमांशु मोहन द्वारा अमृत सरोवर के पास में निर्मित शिलाफल्कम में श्रद्धासुमन अर्पित कर देश के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले वीरों का वंदन किया गया। वहीं उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार अन्य पदाधिकारियों समेत ग्राम प्रधान पीताम्बर सिंह, मुखिया शशि कुजूर ने भी शिलाफल्कम में श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इसके उपरांत ईचाक पंचायत के खैराहीदोहर में अमृत सरोवर के पास निर्मित अमृतवाटिका में ईचाक गाँव के ग्राम प्रधान पीताम्बर सिंह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके बाद वहां की मिट्टी कलश में इकट्ठा की गई।

इस अभियान के तहत अमृत सरोवर के पास निर्मित अमृतवाटिका में वसुधावंदन कार्यक्रम के तहत उपायुक्त अन्य पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत  09 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जिले के सभी पंचायतों व ग्रामों से मिट्टी एकत्र कर प्रखंड के माध्यम से जिले में उपलब्ध करवाना है तथा मिट्टी एकत्र करते हुए सेल्फी भी लिया जाना है

इस दौरान उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी, जिला गोपनीय शाखा प्रभारी सुजीत कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार मेघनाथ उरांव, अंचल अधिकारी लातेहार रूद्र प्रताप एवं ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!