रांची : विद्या विकास पब्लिक स्कूल, रांची के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। प्रियांशु गुप्ता 98.4% अंक लाकर स्कूल टॉपर बने हैं। वहीं
किरण गुप्ता और पलक चंद्रा को 97.6% और, एवं प्रियांशु रंजन 96.8% अंक प्राप्त किया है। विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थिओं में किरण गुप्ता (संस्कृत ), पलक चंद्रा (साइंस , इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी), तथा प्रियांशु गुप्ता (साइंस , सोशल साइंस ) शामिल हैं। इस वर्ष परीक्षा देने वाले 97 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थिओं को 90 % से अधिक तथा 19 को 80 % से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं प्रियांशु रंजन तथा प्रियांशु गुप्ता (मैथमेटिक्स में 99 अंक), साक्षी कुमारी- प्रियांशु गुप्ता (इंग्लिश में 96 अंक) और साक्षी कुमारी को हिंदी में 95 अंक मिले हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. मनीषा तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की मेहनत और लगन को दिया है।