Villagers expressed displeasure of land surveyVillagers expressed displeasure of land survey

रांची: जिले के बुढ़मू प्रखंंड अंतर्गत बिंजा गांव स्थित भवानी टोला के ग्रामीणों की बैठक किताटांडी में रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता श्रीराम टुडू एवं संचालन ललिता हंसदा एवं अजय मरांडी ने किया।

बैठक में ग्रामीणों ने रूंगटा कंपनी के द्वारा जमीन का सर्वे को लेकर रोष जताया है। भवानी टोला के ग्रामीणों का कहना है कि हम अपने जमीन को किसी भी हाल में रूंगटा कंपनी को सर्वे नही करने देंगे। बैठक में सर्वसम्मति से भवानी टोला के ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि किसी भी हाल में प्राइवेट कंपनी को अपनी जमीन नहीं देंगे।

बैठक में मुख्य रूप से श्रीराम टुडू, मनु टुडू, संदीप टुडू, रमेश टुडू, बिनोद बेसरा, बागा मुर्मू, अजय मरांडी, कृष्णा टुडू ,सुरेश मरांडी, सुमित टुडू ,सुकराम टुडू, महादेव टुडू, आनंद टुडू, खुशबू देवी, महेश्वरी देवी, ललिता देवी, अनीता देवी, कुंती देवी, अशोक मरांडी, सुनील टुडू, सोधन मरांडी सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!