रामगढ़: संयुक्त विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले गुरुवार को हुरूमगढ़ा जंगल मैदान में ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता राणा प्रताप सिंह और संचालन अजय साहू ने किया गया। बैठक में कुरसे, बलकुदरा, देवरिया और दुंदुवा के प्रतिनिधि शामिल रहे।
बैठक के दौरान भुरकुंडा रोड सेल में विस्थापित प्रभावित की 60% भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रोड सेल चालू कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया। वहीं सीसीएल प्रबंधन की वादा खिलाफी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। कहा गया कि प्रबंधन विस्थापितों और प्रभावितों को 60% की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए भुरकुंडा कोलियरी रोड सेल अविलंब चालू करें अन्यथा चारों राजस्व ग्राम के ग्रामीण विस्थापित और प्रभावितों के द्वारा भुरकुंडा कोलियरी का उत्पादन और डिस्पैच करा दिया जाएगा।
बताया गया कि मोर्चा की अगली बैठक आगामी 12 जून को कुरसे पंचायत भवन में सुबह 07:00 से आयोजित की जाएगी। जिसमें मोर्चा भावी रणनीति पर चर्चा करेगी।
बैठक में वीरेंद्र यादव, फुलेश्वर राम, कैलाश प्रसाद, राजेंद्र मुंडा, राजाराम प्रसाद, खुशबू देवी, बिहारी मांझी, देवानंद प्रसाद, महेश सिंह, राजेश्वर सिंह कपूर, जयलाल सिंह, श्रीनाथ करमाली, बबलू यादव, हरिचरण करमाली, राजकुमार साहू, गोविंद भुइया, ललित कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार, महेश मांझी, राजकुमार राम, मदन सिंह, चरकू मुंडा, योगेंद्र सिंह, परमवीर सिंह, विशेश्वर राम, शंकर मुंडा, राजकृष्ण सिंह, प्रीतम कुमार, राजदेव कुमार, लकी राणा, राजदीप सिंह,मुकेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।