मयूर स्टेडियम में पांच कॉलेज के धनुर्धर भेद रहे निशाना
रामगढ़: भुरकुंडा क्षेत्र के रिवर साइड स्थित मयूर स्टेडियम में सोमवार को दो दिवसीय विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। स्थानीय जुबिली कॉलेज की मेजबानी में आयोजित प्रतियोगिता में तौर मुख्य अतिथि रामगढ़ कॉलेज की प्राचार्य रत्ना पांडेय, विशिष्ट अतिथि उप प्रमुख पतरातू बबीता पांडेय, दोतल्ला पंचायत की मुखिया सत्यवती देवी, इमली गाछ पंचायत की मुखिया चंद्रावती देवी, रिवर साइड मुखिया विकास पांडेय, पूर्व मुखिया लव कुमार महतो, पंचायत सेवक ब्रह्मानंद पाठक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वागत भाषण जुबली कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए.के. सिंह झा एवं संचालन डॉ. एसपी पांडेय द्वारा दिया गया। अवसर पर मुख्य अतिथि रत्ना पांडेय ने कहा कि खेल और हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है जीवन और खेल दोनों में संघर्ष की जरूरत पड़ती है। खेल-कूद से हमारी संघर्ष करने क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने तीरंदाजी प्रतियोगिता समारोह आयोजित किए जाने की सराहना करते हुए जुबली कॉलेज परिवार को बधाई दी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि रत्ना पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल-भावना से खेलने की शपथ दिलाकर प्रतियोगिता का आरंभ किया।
दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पांच कॉलेज ने हिस्सा लिया। जिनमे जुबली कॉलेज भुरकुंडा, मारखम कॉलेज, (हजारीबाग), संत कोलंबा कॉलेज (हजारीबाग), कर्णपुरा कॉलेज (बड़कागांव ) और जेजे कॉलेज (झुमरी तिलैया) शामिल हैं। जुबली महाविद्यालय के खेल प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रिकर्व, कम्पाउंड एवं इंडियन फार्मेट में खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक बिरसा मुंडा आर्चरी एकेडमी सिल्ली के सुशील महतो, रोहित कुमार, दिलीप कुमार,त्रिलोचन कुमार, रोहित कुमार,आर्चरी एसोशिएसन के मनोज कुमार, कोच कोडरमा मुकेश कुमार भूमिका निभा रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में डॉ. विभा राय, अर्जुन मिश्रा, डॉ बी रविदास, प्रो बाल कृष्णा, डॉ एसपी दांगी, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ बालमुकुंद, मनोज कुमार दास, मनोज कुमार सहित हाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकेतर कर्मचारी शामिल रहे।