रामगढ़: भुरकुंडा ओल्ड सिविल वर्क शॉप में सोमवार को सीसीएल कर्मी सह कोल फिल्ड यूनियन के केंद्रीय सचिव उदय सिंह की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी मनोज पाठक, खान मैनेजर आर के.वर्णवाल मुख्य रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में यूनियन के कार्यकर्ताओं और कर्मियों ने फूल माला पहनाकर और उपहार देकर उदय सिंह को सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी। वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी मनोज पाठक ने उन्हें प्रतीकचिह्न देकर सम्मानित किया।
मौके पर बबलू कुमार, राहुल कुमार, धिरेन्द्र कुमार,परियोजना अभियंता अंकुर विश्वास , अविनाश चन्द्रा, पंकज सिंह, अभिषेक कुमार,रिशु सिंह, और यूनियन के रामाकांत दुबे, संजय यादव, भुरकुंडा शाखा सचिव पप्पू सिंह, संतोष यादव, जुगल नायक, मंजित रंजन, हरीशंकर पांडे, बिनोद साव, सुधीर सिंह, सुजित पटेल, सुरेन्द्र ठाकुर, दयानंद केशरी, मनोज सिंह, मनोज राम,रामानुज प्रसाद, दिलिप देवधरिया, सुभाष तिवारी, गया नोनिया,सुरेश, मनोज कुमार,बेलों शर्मा, सुरेश मल्लाह,संदीप राम,एस एम राजकुमार, पारसनाथ महतो, अर्जुन,बासदेव, मुन्ना मुंडा, रविन्द्र साह, बसंत कुमार बासपत, उमेन्द्र कुमार,आसित साहु , सुदामा पाणिग्रही, मुन्ना यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
भुरकुंडा हॉस्पिटल में दो कर्मियों को दी गई विदाई
भुरकुंडा सीसीएल हॉस्पिटल में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अवसर पर सेवानिवृत्त चिंता देवी औल जे.मजूमदार को सेवानिवृत्ति पर डॉक्टर एके टोप्पो ने बुके, शाल भेंट कर सम्मानित किया। वहीं डॉक्टर नदीम और अन्य अस्पताल कर्मियों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर वीणा देवी, पूजा कुमारी बेबी देवी पूनम कुमारी आरती कुमारी सिस्टर रेखा सुनीता टेटे राखी, जामवंती, एकशाना, नीलम, द्रोपदी, रीता राजभर, अनिता, मुनको, मानती, शांति, ललन प्रसाद, बाबूदास, देवेंद्र शरण, चैतन्य, दिवाकर योगेंद्र बड़ाईक सहित अन्य लोग मौजूद थे।