हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की खो-खो टीम सोमवार को कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव से ओडिशा के लिए रवाना हुई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. कीर्तिनाथ महतो ने खिलाड़ियों को फकीर मोहन विश्वविद्यालय बालसोर उड़ीसा के लिए रवाना किया। टीम में जे.जे. कॉलेज झूमरी तिलैया, जुबली कॉलेज भुरकुंडा, अन्नंदा महाविद्यालय और कर्णपुरा महाविद्यालय के चयनित खिलाड़ी शामिल हैं।

बताया जाता है कि आगामी 03 दिसंबर से 06 दिसंबर तक खिलाड़ी ओडिशा में होनेवाले अंतर विश्वविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आयोजन में पूर्वी जोन के कुल 41 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। विनोबा भावे विश्वविद्यालय टीम की अगुवाई कर्णपुरा महाविद्यालय के खेल प्रभारी प्रोफेसर ऋतुराज दास कर रहे हैं।

मौके पर सचिव टुकेश्वर प्रसाद, प्राचार्य कीर्तिनाथ महतो, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, डॉ. बालेश्वर महतो, प्रो. निरंजन प्रसाद नीरज, प्रो. सुरेश महतो, प्रो. फजरूद्दीन, प्रो. अनु कुमारी, प्रो. पवन कुमार, प्रो. ललिता कुमारी, डॉ. चंद्रशेखर राणा, प्रो. लालदेव महतो, नेमधारी राम अनिता कुमारी सहित छात्र-छात्राओं में राहुल कुमार शिवम कुमार, दिलचंद, सतीश, रॉकी, नमिता कुमारी, सीता, बबीता ,पूजा, मधु, श्वेता सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!