अध्यक्ष बबलू कुमार और सचिव पप्पू सिंह बने

रामगढ़: सीसीएल की भुरकुंडा परियोजना स्थित बलकुदरा खुली खदान में विश्वकर्मा पूजा और भंडारा को लेकर बुधवार को बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से बलकुदरा माइंस में विश्वकर्मा पूजा के लिए कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में अध्यक्ष बलकुदरा खान, मैनेजर बबलू कुमार, सचिव कोल् फील्ड मजदूर यूनियन के पप्पू सिंह, कोषाध्यक्ष एसएम राजकुमार को बनाया गया। साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 19 सितंबर को दोपहर 2 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बलकुदरा के तमाम माइनिंग सुपरवाइजर और वर्कर शामिल रहेंगे। 

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अंकुर विश्वनाथ, अभिषेक कुमार, अनुज कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रभास दास, रामानुज प्रसाद, बसंत बसपत, अजीत कुमार, रविंद्र शाह, मनोज राम, मनोज सिंह, शशि भूषण सिंह, ओम प्रकाश ओझा, दयानंद प्रसाद केसरी, अमरेंद्र कुमार सिंह, अफजल हुसैन, प्रमोद कुमार सिंह, निलेश कुमार, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, सुभाष तिवारी, और अन्य सभी लोग उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!