उरीमारी: विस्थापित का न्यू बिरसा पोटंगा की बैठक बुधवार को समिति के कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता जीतन मुंडा और संचालन झामुमो जिला उपाध्यक्ष मोहन सोरेन ने किया। बैठक में कहा गया कि बिरसा परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्तिक माइनिंग सैनिक कंपनी मे बेरोजगार विस्थापितों को रोजगार देने की मांग की गई है। सात दिनों के अंदर बेरोजगार विस्थापितों को रोजगार नहीं दिया जाता है तो आठवें दिन 13 जनवरी 2026 को न्यू बिरसा परियोजना का सभी कार्य ठप करा दिया जायगा। जिसकी जवाबदेही सीसीएल प्रबंधन की होगी।

बैठक में विस्थापित नेता संजय करमाली, बिनोद हेम्ब्रोम, रविंद्र सोरेन, पंकज हेम्ब्रोम, अजय करमाली, विजय सोरेन, आनंद बेसरा, अजय बेसरा, प्रेम सोरेन, बंशीलाल मुर्मू, अनुज मुंडा, सुखराम बेसरा, दिनेश मुंडा, चन्द्रदेव मुंडा, मिथुन सोरेन, भोला सिंह, अजय गंझु, विजय टुडू, सुनील सोरेन, बाबू गंझु सहित कई लोग उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!