रामगढ़: पूर्व मध्य रेलवे में यूनियन मान्यता चुनाव के तहत तीन दिवसीय मतदान कार्य शुक्रवार को संपन्न हुआ। बरकाकाना में 4, 5 और 6 दिसंबर को दो बूथों पर रेलकर्मियों ने उत्साह के साथ मतदान किया।

मिली जानकारी के यहां बूथ संख्या 17 पर 4 दिसंबर को 435 वोट, 5 दिसंबर को 264 वोट और 6 दिसंबर को 36 वोट पड़े। वहीं बूथ संख्या 18 पर 4 दिसंबर को 303 वोट, 5 दिसंबर को 177 और 6 दिसंबर को शून्य वोट पड़ा। चुनाव में बरकाकाना के कुल 1423 मतदाताओं में से 1215 ने मताधिकार का प्रयोग किया। 

बताते चले कि पूर्व मध्य रेलवे की छह यूनियनें चुनावी मैदान में हैं। जिसमें सर्वाधिक मत प्राप्त करनेवाली यूनियन अगले पांच तक रेलकर्मियों का प्रतिनिधित्व करेगी। बताया जाता है कि आगामी 12 दिसंबर को चुनाव का परिणाम आएगा। 

 

 

 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!