● एनटीपीसी और जिंदल कंपनी को लेकर अंचल कार्यालय में दिया है ज्ञापन
●10 दिनों के भीतर मांगो पर पहल करने की अपील
भुरकुंडा / रामगढ़ : पतरातू प्रखंड के कुरसे गांव में स्थानीय विस्थापित ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें विस्थापितों द्वारा अंचल कार्यालय को दिये गये ज्ञापन पर 10 दिनों के भीतर पहल नहीं होने पर आंदोलन के तहत अंचल कार्यालय घेरने की बात कही गई। कहा गया कि एनटीपीसी में 75 प्रतिशत विस्थापित प्रभावितों को नौकरी दिया जाए, एनटीपीसी द्वारा रसदा गांव से हाई वोल्टेज तार गुजारने पर रोक लगे, जिंदल कंपनी ने जमीन अधिग्रहण के बावजूद जिन जॉब कार्डधारियों नौकरी नहीं दी है, उनकी जमीन वापस करने सहित अन्य मांग ज्ञापन में उल्लेखित है। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व जिप सदस्य झरी मुंडा ने कहा कि ज्ञापन पर 10 दिनों की भीतर पहल नहीं होने पर ग्रामीण पतरातू अंचल कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगे। बैठक की अध्यक्षता रामदास बेदिया और संचालन विक्रम करमाली ने की। बैठक में कुलदीप यादव, विजय सोनी, रविंद्र कुमार यादव मनी सिंह मुकेश यादव सोनू यादव, सिकेंद्र सिंह,, रबि सिंह, रोशन सिंह, शशि कांत, सागर सोनी, रोहित मुंडा, आकाश अग्रवाल, आदित्य सोनी, बिक्रम पाण्डेय, सिकंदर मुंडा मोती करमाली, नंदू करमाली, सबिता देवी, अनीता देवी, रोगनी देवी, सुमन देवी सहित अन्य उपस्थित थे।