रामगढ़: बीते 48 घंटे से होती बारिश से पतरातू डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है। सुरक्षा के लिहाज से डैम के फाटक खोल दिए गए हैं। जिससे दामोदर और नलकारी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी के निकट और निचले इलाके में रहनेवाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

जानकारी के अनुसार डैम के सभी आठ फाटक से नौ इंच पानी का बहाव किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर फाटकों की ओपनिंग हाइट बढ़ाई भी जा सकती  है। जिससे नदी का जलस्तर असामान्य रूप से बढ़ सकता है। स्थिति को देखते हुए संपदा पदाधिकारी शेष परिसंपत्ति पीटीपीएस ने चेतावनी जारी करते हुए निचले इलाके में रहनेवाले लोगों को सतर्क रहने और नदी और इसके तट से दूर रहने की अपील की जा रही है। 

By Admin

error: Content is protected !!