रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्तिभाव से संपन्न हुई। जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। जगह-जगह बजते भक्तिगीतों से क्षेत्र गूंजायमान रहा।
अवसर पर क्षेत्र की फैक्ट्रियों, कारखानों, वाहनों के शोरूम, सर्विसिंग सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रीकल्स दुकानों सहित लौह कार्य और मशीनरी से संबंधित प्रतिष्ठानों में पूजा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भी आकर्षक पंडालों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिभा स्थापित कर पूजा की गई। जहां श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर मंगल कामना की।
इसके साथ ही सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के विभिन्न माइंस, वर्कशॉप और जल संसाधन केंद्रों में भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। अवसर पर लोगों ने भी अपने वाहनों की साफ-सफाई और सजावट कर पूजा की।
वहीं विश्वकर्मा पूजा को लेकर भुरकुंडा बाजार में भी काफी रौनक रही। जहां बड़ी संख्या में लोग पूजा की सामग्री और वाहनों के लिए सजावट के सामान खरीदते देखे गए। मंगलवार की शाम सड़क पर चहल-पहल बढ़ी रही। पंडालों और पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा।