मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम): विश्व जल दिवस के मौके पर चिरिया पंचायत के बिनुवा गांव के अंकुवा टोला में शुक्रवार को जल सहिया रेखा लोहार की अगुवाई में महिलाओं ने जागरूकता कार्यक्रम चलाया। कार्यक्रम में हाथों में जल संरक्षित करने का स्लोगन लिखे तख्ता लेकर टोला में भ्रमण कर लोगो के बीच जल आसपास क्षेत्र की सफाई का जागरूक किया गया।

इस दौरान लोगो को बताया गया की जल ही जीवन है। धरती में मात्र 3 प्रतिशत ही पानी पीने योग्य है। यादि वातारण को दूषित होने से समय पर बचाया नहीं गया तो पानी के लिय लोग त्राहि त्राहि करते रह जाएंगे। मौके पर मोजूद थेपार्वती लोहार रणधाय समद, सलोनी तिग्गा, रूपलाल महतो सहित अन्य मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!