कोडरमा: आली ट्रस्ट एवं समर्पण की ओर से दूधीमाटी स्थित होटल सेलिब्रेशन में सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की गतिशीलता का अधिकार विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक कुमार, सीडब्ल्यूसी के सदस्य शैलेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, पंकज कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार ठाकुर, जिला परिवीक्षा पदाधिकारी दिनेश पाल, नोडल पदाधिकारी अर्चना ज्वाला, मनरेगा लोकपाल धरणीधर प्रसाद, महिला थाना प्रभारी अनीता बाड़ा आदि उपस्थित रहे।

डालसा के सचिव अभिषेक कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सिस्टम सक्रिय है। मनचले या अपराधी प्रवृत्ति वाले लोग जेल की हवा खा रहे हैं। महिलाओं के अधिकारों का हनन करने वाले या उन्हें प्रताड़ित करने वाले वाले लोगों के खिलाफ कारवाइयां हो रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को कानूनी सिस्टम पर भरोसा रखना चाहिए। जहां कहीं भी अधिकारों का उल्लंघन होता है या छेड़छाड़ जैसी कोई भी घटना होती है या दिखती है वहां आवाज उठाने की जरूरत है चाहे वह घटना छोटी हो या बड़ी। आवाज उठाने से परिस्थितियां बदलती हैं। शैलेश कुमार ने कहा कि हम सभी जिम्मेदार लोग हैं। उन्होंने समाज या सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के लिए एक समुचित माहौल का निर्माण करने की बात कही।

विषय प्रवेश कराते हुए समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहू ने कहा कि आज भी 90 फ़ीसदी महिलाएं अपने जीवन काल में हिंसा का अनुभव करती है। उन्होंने कहा कि गतिशीलता से जुड़ी पारंपरिक मान्यताओं में बदलाव लाने, सामाजिक परंपराओं की जड़ों को खत्म करने और आर्थिक स्वतंत्रता की ओर महिलाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य यह कार्यशाला आयोजित है। लखनऊ से आई आली की अपूर्वा और बबली ने अपने पीपीटी के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के गतिशीलता के अधिकार को लेकर विस्तार से चर्चा की।

मनरेगा लोकपाल धरणीधर प्रसाद ने लैंगिक संवेदनशीलता से जुड़े प्रशिक्षण को ज्यादा से ज्यादा करने, डीपीओ श्री ठाकुर ने स्कूल कॉलेज या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर होने वाले घटनाओं के विरूद्ध टोल फ्री का इस्तेमाल करने, महिलाओं का दायरा बढ़ाने आदि की बात कही ।
कार्यशाला को नोडल पदाधिकारी अर्चना ज्वाला, अनिल कुमार सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सलूजा, अधिवक्ता किरण कुमारी सहित अन्य ने भी संबोधित किया।

कार्यशाला में विभिन्न थानों के पदाधिकारी सहित कई स्टेक होल्डर शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से सुबोध कुमार ओझा, तुरंन टोपनो, बाल्मीकि कुमार, विमला देवी, रितेश कुमार, विकास दास, जय मंगल कुमार शर्मा, मालती कुमारी, संतोषी, पूनम कुमारी, रोशनी कुमारी, पिंकी देवी, अनीता, योगेश कुमार, उमेश कुमार, नितीश कुमार, प्रभु प्रभाकर कुमार, बीके राज, मेरियन सोरेन आदि उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन समर्पण के शंकर लाल राणा ने किया।

By Admin

error: Content is protected !!