रामगढ़: सौंदा ‘डी’ पंचायत के रामनगर में स्थानीय युवकों ने बुधवार को “माउंटेन मैन” दशरथ मांझी की जयंती में मनाई गई। अवसर पर दशरथ मांझी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उसके आदर्श पर चलने का संकल्प लिया।

अवसर पर योगेंद्र मांझी ने कहा कि दशरथ मांझी का जन्म 14 जनवरी 1934 को गया के गहलौर गांव में हुआ था। उन्होंने 20 वर्षों के अथक मेहनत और छेनी-हथौड़ी के सहारे पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिया। उनके प्रयत्न से 55 किलोमीटर की दूरी सिमट कर 15 किलोमीटर रह गई। जिससे आम लोगों को आवागमन में बड़ी सहूलियत हो रही है। 

मौके पर योगेंद्र मांझी, दीपक राम, रामवृक्ष कुमार भुइयां, तुलसी भुइयां, विकाश, विनोद राजभर, सचिन, नीतीश, बिनोद भुइयां सहित अन्य लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!