जिला स्तरीय रंगारंग प्रतियोगिता सह चयन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोड्डा: जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा “नेशनल यूथ फेस्टिवल” के तहत मंगलवार को बायोडायवर्सिटी पार्क में जिला स्तरीय रंगारंग प्रतियोगिता सह चयन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर  मौन प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लक्ष्य को सामने रखकर और आत्मविश्वास के साथ सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। मंजिल दूर हो सकती है, लेकिन उसे पाना नामुमकिन नहीं।वहीं इस अवसर पर उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी ने नेशनल यूथ फेस्टिवल के प्रारूप को प्रतिभागियों के समक्ष रखते हुए उन्हें राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अपनी शुभकामना दी।

कार्यक्रम में पथरगामा की साक्षी कुमारी लोक गायन में पहले स्थान पर रही, वहीं अपराजिता रॉय दूसरे और अंकित राय तीसरे स्थान पर रहे। लोक नृत्य के समूह स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार गुरुकुल डांस एकेडमी को, दूसरा पुरस्कार गुरुकुल डांस किंगडम को जबकि तीसरा पुरस्कार पी.एंड.डी डांस एकेडमी को मिला। लोक नृत्य के एकल स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार गुरुकुल डांस किंगडम की तनुजा कुमारी को और द्वितीय पुरस्कार गुरुकुल डांस एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह को मिला। 

कार्यक्रम का संचालन जिला कला संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने किया। इस अवसर पर डॉन बोस्को स्कूल के निदेशक अमित राय, रेडक्रॉस के एक्जीक्यूटिव मेंबर आशुतोष झा, मेंबर अमरेंद्र सिंह “बिट्टू”, खेल संघ के देवाशीष झा, गुंजन कुमार झा, शक्ति कुमार, प्रियव्रत परमेश, दीपक सिंह, शैलेश कुमार सिंह, जामताड़ा की कोरियोग्राफर अनामिका सिन्हा, साज म्यूजिकल ट्रस्ट के निदेशक मो. इस्लाम, कला प्रेमी सपना कुमारी मिश्रा, रंजन कुमार, गुरुकुल डांस एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह, प्रबंधक मुकेश कुमार, गुरुकुल डांस किंगडम के निदेशक बादल सिंह, कोरियोग्राफर रौनक सिंह, पी.एंड.डी डांस एकेडमी के निदेशक प्रेमचंद महतो, अमृता श्रीवास्तव, ज्योति परशुरामका, रिम्मी कुमारी, प्रदीप झा, सौरव कुमार एवं रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे। 

 

By Admin

error: Content is protected !!