रांची : दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर सोमवार को युवा दस्ता के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी रांची कौशल किशोर से मुलाकात की। इस दौरान दुर्गापूजा मोहत्सव की तैयारियों और से विसर्जन के दौरान होने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया गया । बैठक में एसएसपी रांची किशोर कौशल ने युवा दस्ता के प्रभारियों को दुर्गापूजा मोहत्सव के दौरान जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की एवं कहा कि युवा दस्ता के सभी सदस्य विषर्जन तक सक्रिय भूमिका निभाए। कहा कि युवा दस्ता जिला प्रशासन एवं दर्शनार्थियों के बीच कड़ी का काम करेंगे एवं प्रत्येक पंडाल में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए तैनात रहेंगे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इस बात का ध्यान रखेंगे । बैठक में संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने एसएसपी महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया एवं जिला प्रशासन से सहयोग के उम्मीद की । श्री मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष भारी मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ होने की संभावना है इसलिए दस्ता सभी सदस्यों से आग्रह किया कि विसर्जन तक सभी माँ भवानी के भक्तों की सेवा के लिए तैनात रहेंगे एवं जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे । प्रतिनिधि मंंडल मेंं मुख्यरूप से युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, कैलाश केसरी, गोपाल पारीक, उपेंद्र रजक, मदन साहू, मुन्ना बड़ाईक, पीयूष आनंद श, राहुल सिन्हा चंकी, टिंकू महतो प्रेम वर्मा, मंटू दुबे, राकेश कुमार सिंह , रजनीश पांडेय , सोनू भारद्वाज, बलराम प्रसाद, राजेश कुमार राम, मनीष साहू , अमरदीप साहू, अंकित सिंह, छोटू पासवान एवं ग्रामीण छेत्रीय प्रभारी मनीष केसरी, ज्योति शंकर साहू, रितेश साहू, नीरज कुमार, चंदन गुप्ता , राम आधार सिंह , सुनील साहू , डॉ विमल सिंह, प्रीतम कुमार, सागर प्रशांत, विशाल पाठक, सोनू भारद्वाज, अनुभव, विशाल जायसवाल, लल्लन कुमार साहू सहित अन्य उपस्थित थे ।