रांची : सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राज्य के सभी जिला के उपायुक्तों के साथ सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित सभी विभागीय प्रमुख उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजस्व, भूमि सुधार एवं निबंधन विभाग की दाखिल खारिज, उत्तराधिकार नामांतरण, राजस्व संग्रह और राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों की समीक्षा कर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन का सर्वे कराने की दिशा में विभाग ठोस कदम उठाए इसके लिए अन्य राज्यों में जमीन के सर्वे के लिए अपनाई गई प्रक्रियाओं का अध्ययन का रिपोर्ट तैयार करें और उसके आधार पर राज्य में भी जमीन का सर्वे करने की दिशा में पहल करें जमीन का सर्वे नहीं होने से आने वाले दिनों में कई विवादों के साथ लोगों की परेशानियां और बढ़ जाएंगी, इसका समाधान बेहद जरूरी है।

By Admin

error: Content is protected !!