Vacancy: TGT और हॉस्टल वार्डन के 6329 पदों पर निकली भर्ती

Vacancy: जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत  जनजातीय विद्यार्थियों के लिए राष्‍ट्रीय शिक्षा समिति (एनईएसटीएस) ने एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और हॉस्टल वार्डन (महिला/पुरूष) के 6329 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। रिक्तियों को भरने के लिए ईएमआरएस कर्मचारी चयन परीक्षा (ईएसएसई) -2023 की अधिसूचना जारी की गई है।

TGT और हॉस्टल वार्डन पदों के लिए 6329 रिक्तियों में टीजीटी की 5,660 और हॉस्टल वार्डन की 669 रिक्तियां हैं, जिसमें 335 पुरुष वार्डन और 334 महिला वार्डन के पद है। 

ऑनलाइन आवेदन की विस्तृत प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और प्रत्येक पद के लिए पाठ्यक्रम के साथ अन्य विवरण वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर उपलब्ध हैं। आवेदन प्रक्रिया 19.07.2023 से शुरू हो गई है। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 18.08.2023 है।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित है।  उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (ईएमआरएस कर्मचारी चयन परीक्षा) और साक्षात्कार पर आधारित होगा।

टीजीटी पद के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये है, वहीं हॉस्टल वार्डन के लिए 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा।

By Admin

error: Content is protected !!