85th mountaineering expedition team of ncc cadets flagged off85th mountaineering expedition team of ncc cadets flagged off

मजबूत राष्ट्र के निर्माण में NCC कैडेट्स की भूमिका अहम: अजय भट्ट

नई दिल्ली: रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बुधवार को 85वें NCC कैडेट्स के पर्वतारोहण अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने अभियान दल के कैडेट्स से बातचीत कर उनकी हौसला अफजाई भी की।

अवसर पर NCC कैडेट्स को संबोधित करते हुए अजय भट्ट ने कहा कि मजबूत राष्ट्र के निर्माण में एनसीसी की अहम भूमिका से हम सभी परिचित हैं। एनसीसी द्वारा देश के छात्र समुदाय के बीच अनुशासन, नेतृत्व, सौहार्द, भाईचारा और साहस के गुण पैदा किए जा रहे हैं, जिससे निश्चित रूप से उन्हें जीवन की बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए बल मिलेगा

बताया जाता है कि हिमाचल प्रदेश मे माउंट युनुम के लिए एनसीसी पर्वतारोहण अभियान दल में 4 अधिकारी, 10 पीआई कर्मचारी और 18 एनसीसी कैडेट्स जिनमें से 11 लड़कियां है, शामिल हैं। इन कैडेट्स का चुनाव देश के विभिन्न एनसीसी निदेशालयों से किया गया है।

अभियान दल जून 2023 के पहले सप्ताह तक हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिले में स्थित माउंट युनुम (6111 मीटर) को फतह करने का प्रयास करेगा।

By Admin

error: Content is protected !!