Mobile उपभोक्ताओं की प्राईवेसी और सुरक्षा के लिए लॉन्च हुआ संचार साथी पोर्टलSanchar Saathi portal launched for privacy and security of mobile users

सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैभव ने किया शुभारंभ

नई दिल्ली:  Mobile यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने मंगलवार को ‘”संचार साथी” (Sanchar Saathi) पोर्टल लॉन्च किया। जिसका शुभारंभ संचार, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने  किया।

अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैभव ने कहा कि मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर पहचान की चोरी, जाली केवाईसी, बैंकिंग धोखाधड़ी जैसे विभिन्न धोखे भी हो सकते हैं। ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए इस पोर्टल को विकसित किया गया है। 

पोर्टल पर सुधार केंद्रीकृत उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) है, जो मोबाइल फोन के खो जाने या चोरी हो जाने पर उसे ब्लॉक करने, ट्रैक करने और उसका पता लगाने में मदद करता है। यदि सिम कार्ड हटा दिया जाता है और एक नया सिम कार्ड डाला जाता है, तो भी फोन को ब्लॉक किया जा सकता है। सीईआईआर फोन डेटा और व्यक्तिगत सामान को सुरक्षित करने में मदद करेगा।

केंद्रीय मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने उपयोगकर्ताओं से पोर्टल पर जाकर सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की। पोर्टल का लिंक है – https://sancharsaathi.gov.in

 

यहां क्लिक कर संचार साथी पोर्टल पर सीधे जाएं

 

“संचार साथी” पर उपभोक्ता को मिलेगी ये सुविधाएं

सेंट्रलाइज्ड इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) – किसी मोबाइल डिवाइस को चोरी हो जाए या खो जाए, तो उपयोगकर्ता पोर्टल पर आईएमईआई नंबर जमा कर सकता है। उपयोगकर्ता द्वारा जमा की गई जानकारी के साथ पुलिस शिकायत की प्रतिलिपि सत्यापित की जाती है। सिस्टम टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं और कानूनी प्रवर्तन एजेंसियों से एकीकृत है। एक बार जानकारी सत्यापित होने पर, सिस्टम भारतीय नेटवर्क में चोरी हुए मोबाइल फोन के उपयोग से रोक देता है। यदि कोई चोरी किए गए डिवाइस का उपयोग करने की कोशिश करता है, तो सिस्टम कानूनी प्रशासन एजेंसियों को डिवाइस को ट्रेस करने की अनुमति देता है। जब चोरी किए गए डिवाइस को वापस प्राप्त किया जाता है, तो उपयोगकर्ता पोर्टल पर डिवाइस को अनलॉक कर सकता है। सिस्टम चोरी/ खो गए मोबाइल का उपयोग रोकता है। यह भारतीय नेटवर्क में गलत या जाली आईएमईआई वाले मोबाइल डिवाइस का उपयोग करने से भी रोकता है।

अपने मोबाइल को जानें (know your Mobile)- यह सुविधा यूजर्स को उनकी मोबाइल डिवाइस के आईएमईआई की सत्यापितता की जांच करने की सुविधा प्रदान करता है।

फ्रॉड मैनेजमेंट और कंज्यूमर प्रोटेक्शन के लिए दूरसंचार विश्लेषण (TSFCOP) – इसके जरिए एक उपयोगकर्ता को पेपर-आधारित दस्तावेजों का उपयोग करके उसके नाम पर किए गए मोबाइल कनेक्शनों की संख्या जांचने की सुविधा मिलेगी।  पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करता है और ओटीपी का उपयोग करके प्रमाणित करता है। सिस्टम पेपर-आधारित दस्तावेजों (जैसे पेपर आधार, पासपोर्ट आदि) के जरिए उसके नाम पर किए गए कुल कनेक्शन दिखाता है। सिस्टम उपयोगकर्ताओं को फ्रॉडुलेंट कनेक्शनों की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है। यह उपयोगकर्ताओं को उन कनेक्शनों को ब्लॉक करने की भी अनुमति देता है जो आवश्यक नहीं हैं। उपयोगकर्ताओं द्वारा रिपोर्ट करने पर, सिस्टम पुनर्सत्यापन प्रक्रिया को शुरू करता है, और अंतत: कनेक्शन बंद कर दिए जाते हैं।

By Admin

error: Content is protected !!