Urban mobility India:  17वें भारत शहरी गतिशीलता (urban mobility India) सम्मेलन सह प्रदर्शनी में भुवनेश्वर ने सिटी ऑफ द बेस्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का खिताब जीता है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित किया गया। जिसमें परिवहन के क्षेत्र में विभिन्न कैटेगरी में सबसे उत्कृष्ट शहरों को चुना गया। सबसे टिकाऊ परिवहन प्रणाली वाला सर्वश्रेष्ठ शहर- कोच्चि, गैर मोटर आधारित परिवहन प्रणाली वाला सर्वश्रेष्ठ शहर- श्रीनगर, सर्वोत्तम सुरक्षा प्रणाली और रिकॉर्ड वाला शहर- गांधीनगर, सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्ट परिवहन प्रणाली वाला शहर- सूरत, सबसे नया वित्तपोषण व्यवस्था वाला शहर- जम्मू, परिवहन में सार्वजनिक भागीदारी वाला शहर- बेंगलुरु, सर्वश्रेष्ठ मल्टी मॉडल के साथ एकीकृत मेट्रो रेल वाला शहर- बेंगलुरु,‌ सर्वश्रेष्ठ यात्री सेवा और संतुष्टि वाली मेट्रो रेल- मुंबई को चुना गया। 

समापन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय आवास और शहरी कार्य एवं विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश रेल परिचालन नेटवर्क के क्षेत्र में विश्व में तीसरे स्थान पर आ गया है। जल्द ही भारतीय मेट्रो रेल जल्द ही दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क होगा। निकट भविष्य में शहरी गतिशीलता के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

बताते चलें कि शहरी  परिवहन व्यवस्था की प्रदर्शनी में विदेशों से 50 से अधिक प्रतिभागियों और 2200 से ज्यादा प्रतिनिधियों सहित मेट्रो रेल कंपनियों के सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के 76 प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस सम्मेलन देश विदेश के विनिर्माण कंपनियों को मंच प्रदान किया जाता है।

By Admin

error: Content is protected !!