pm modi wishes countrymen on dhanteras and ayurveda day

कार्तिक उरांव की जन्म शताब्दी पर दी श्रद्धांजलि

Pm modi: प्रधानमंत्री ने धनतेरस और आयुर्वेद दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं उन्होंने महान आदिवासी नेता कार्तिक उरांव की जन्म शताब्दी पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

एक्स पर धनतेरस और आयुर्वेद दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि -“समस्त देशवासियों को आयुर्वेद दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान धन्वंतरि की जन्म-जयंती का यह पावन अवसर हमारी महान संस्कृति में आयुर्वेद की उपयोगिता और उसके योगदान से जुड़ा है, जिसके महत्त्व को आज पूरी दुनिया मान रही है। मुझे विश्वास है कि चिकित्सा की यह प्राचीन पद्धति पूरी मानवता के आरोग्यपूर्ण जीवन के लिए निरंतर काम आती रहेगी।”

वहीं कार्तिक उरांव के जन्म शताब्दी के अवसर पर उन्होंने कहा है कि “आदिवासी समुदाय के अधिकार और आत्मसम्मान के लिए जीवनपर्यंत समर्पित रहे देश के महान नेता कार्तिक उरांव जी को उनकी जन्म-शताब्दी पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। वे जनजातीय समाज के एक मुखर प्रवक्ता थे, जो आदिवासी संस्कृति और अस्मिता की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत रहे। वंचितों के कल्याण के लिए उनका अतुलनीय योगदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।”

By Admin

error: Content is protected !!