नई दिल्ली: ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। 18वीं लोकसभा के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पद के लिए उनका नाम प्रस्तावित किया। वही शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद अरविंद सावंत ने कांग्रेसी सांसद के. सुरेश का नाम प्रस्तावित किया। एनडीए के सभी घटक दलों ने ओम बिरला के नाम पर सहमति जताई और ध्वनि मत के ओम बिरला लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए। अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी।
वहीं लोकसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं। आपको और इस पूरे सदन को मेरी तरफ से मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कहा कि अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण काल खंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले पांच साल हम सब का मार्गदर्शन भी करेंगे और देश की आशा और अपेक्षाएँ पूर्ण करने के लिए इस सदन में अपना दायित्व निभाने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रहेगी।