नई दिल्ली: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का 68वां परिनिर्वाण दिवस बुधवार को मनाया गया। देश भर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन कर उन्हें याद किया गया।
राष्ट्रपति भवन के लॉन स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भारतीय संविधान के प्रणेता डॉ. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर देश भर जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। वहीं दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “पूज्य बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें मेरा सादर नमन।”

 

 

By Admin

error: Content is protected !!