BJP gets majority in assembly election results of three states

Election result: चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के कुल 638 सीट पर मतदान का परिणाम आ गया है। जनता ने भाजपा को बंपर वोट से मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत दिलाई है। जबकि तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिली है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

जीत पर जहां भाजपाई इन चार राज्यों में मिली जीत को 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव का ट्रेलर मान रहे है। प्रचंड बहुमत को मोदी का मैजिक और जनता का भाजपा पर विश्वास बताया जा रहा है। वहीं कांग्रेसी नेता प्रमोद कृष्णन ने इस करारी हार को “सनातन का श्राप” बताते हुए कांग्रेस पार्टी पर ही तीखा हमला बोला है। चुनाव परिणाम के बाद भाजपाई खेमे में उत्सव का माहौल है। भाजपा के दिल्ली मुख्यालय सहित विभिन्न प्रदेशों में भाजपाई ने जीत का जमकर जश्न मनाते देखे गये। कहीं ढोल बजे तो कह़ी मिठाई बांटे गये।

election result- 

मध्यप्रदेश: विधानसभा चुनाव में कुल 230 सीटों में बीजेपी को 164, कांग्रेस को 65 और अन्य को 01 सीट पर जीत मिली है।

राजस्थान: विधानसभा चुनाव की 199 सीटों में बीजेपी को 115, कांग्रेस को 69 अन्य को 15 सीटों पर जीत मिली है।

छत्तीसगढ़: विधानसभा चुनाव की 90 सीटों में बीजेपी ने 54, कांग्रेस ने 35 और अन्य 01 पर जीत दर्ज की है।

तेलंगाना: विधानसभा की कुल 119 सीटों में कांग्रेस को 64, बीआरएस 39, बीजेपी को 08, एआईएमआईएम को 07 और अन्य को 01 सीट प्राप्त हुए हैं।

By Admin

error: Content is protected !!