तमिलनाडु: कृष्णागिरी जिले के पलायापेट्टई स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को सुबह लगभग 10 भीषण विस्फोट हुआ। जिसमें तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं भीषण विस्फोट में फैक्ट्री के आसपास की घरों और दुकानों को भी क्षति पहुंची है। हादसे के बाद बचाव दल और दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं मलबे में लोगों को निकाल उपचार के लिए भेजा गया। विस्फोट के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना जताई है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रूपये देने की घोषणा की है।