President attends 37th state formation ceremony of Arunachal PradeshPresident attends 37th state formation ceremony of Arunachal Pradesh

हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है, इसे संजोये रखें : राष्ट्रपति

• ईटानगर पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हुआ भव्य स्वागत

अरूणाचल प्रदेश : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को अरूणाचल प्रदेश के 37वें राज्य स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुईं। राष्ट्रपति विशेष विमान से ईटानगर पहुंचीं। जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य परनाइक और मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने किया। इसके साथ ही उन्हें गार्ड ऑफर ऑनर दिया गया। वहीं राष्ट्रपति के आगमन अरूणाचल प्रदेश के जनजातीय कलाकारों के द्वारा पारंपरिक तरीके से नृत्य-संगीत के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति नृत्य समूहों के साथ शामिल भी हुईं।

President attends 37th state formation ceremony of Arunachal Pradesh

स्थापना दिवस पर राज्य सरकार के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में महामहिम का स्वागत और अभिनंदन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने के बाद यह मेरी पहली यात्रा है। राज्य के स्थापना दिवस पर पहली यात्रा पर आने मेरे लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि अरूणाचल प्रदेश के सीधे और सहज स्वभाव के लोगों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां के बहादुर योद्धाओं और शौर्यवानों ने वीरता की नई परिभाषा लिखी हैं और भारत मां की रक्षा में योगदान दिया है। स्वाधीनता संग्राम में बलिदान देनेवाले यहां के सभी वीर-विरांगनाओं को श्रद्धा पूर्वक नमन करती हूँ।

इसके साथ ही राष्ट्रपति ने स्वाधीनता संग्राम के अनसंग हीरोज का उल्लेख करते हुए उन्हें नमन किया। साथ ही उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर केंद्र और राज्य सरकार ऐसे स्वाधीनता सेनानियों को चिन्हित कर सम्मान दे रही है, मैं इसकी प्रशंसा करती हूं।

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा राज्य और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे होने के कारण अरूणाचल प्रदेश सामरिक और भौगोलिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण राज्य है। राष्ट्र की सुरक्षा और राज्य के आर्थिक विकास के लिए अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर होना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार ने यहां नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 44 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं को स्वीकृति दी है। कामेंग डिस्ट्रिक्ट में 600 मेगावाट हाईड्रो पावर स्टेशन की स्थापना से अरूणाचल प्रदेश पावर सरप्लस राज्य बन गया है। ईटानगर में डोनीपोलो हवाई अड्डा बना है जो अरूणाचल प्रदेश का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट से राज्य की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। साथ ही व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर राज्य भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस वर्ष भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। G20 समूहों की कई महत्वपूर्ण बैठक पूर्वोत्तर के राज्यों में होगी। G20 समूह की एक बैठक अगले महीने इटानगर में होनी है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है। इसे संजोये रखें और आगे भी बढ़ायें।

By Admin

error: Content is protected !!