वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 223.36 मिलियन टन कोयले का रिकॉर्ड उत्पादनCoal stock

अप्रैल-जून 2023 के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन 9.85% बढ़ा

नई दिल्ली: देश के कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है।  वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 223.36 मिलियन टन (एमटी) का रिकॉर्ड कोयला उत्पादन हुआ है।

वित्त वर्ष 2022-23 में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने अप्रैल और जून 2023 के बीच 175.48 मीट्रिक टन उत्पादन दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 159.75 मीट्रिक टन की तुलना में 9.85% की सराहनीय वृद्धि दर है। बीते वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कोयले की आयात कीमतों में 60% से अधिक की गिरावट आई है।

सीआईएल की अधिसूचित कीमतों पर ई-नीलामी प्रीमियम में उल्लेखनीय कमी देखी गई है, जो जून 2022 में 357% से घटकर जून 2023 में 54% हो गई है, जिसका मुख्य कारण आयात कीमतों में तेज गिरावट है। कोयला नीलामी पर प्रीमियम उद्योग की नब्ज बताता है। कोयला नीलामी प्रीमियम में भारी गिरावट घरेलू बाजार में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता का संकेत है। आयात कीमतों में इस गिरावट ने कोयले के आयात परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बताते चलें कि जून 2023 के अंत के दौरान देश में कोयले का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है, जो 107.15 मीट्रिक टन (कोयला कंपनियों के पास 67 मीट्रिक टन, टीपीपी (डीसीबी) के साथ 33.61 मीट्रिक टन और निजी वाशरी/गुड शेड साइडिंग/बंदरगाहों पर 6.54 मीट्रिक टन) है, जो तुलना में 37.62% की वृद्धि दर्शाता है।

By Admin

error: Content is protected !!